एक चाय की चुस्की - उमाकांत मालवीय

एक चाय की चुस्की – उमाकांत मालवीय

People keep a mask on (sipping tea and laughing) but inside there is so much suffering that remains hidden from others. Rajiv Krishna Saxena

एक चाय की चुस्की

एक चाय की चुस्की, एक कहकहा
अपना तो इतना सामान ही रहा

चुभन और दंशन पैने यथार्थ के
पग–पग पर घेरे रहे प्रेत स्वार्थ के
भीतर ही भीतर मैं बहुत ही दहा

किंतु कभी भूले से कुछ नहीं कहा
एक चाय की चुस्की, एक कहकहा

एक अदद गंध, एक टेक गीत की
बतरस भीगी संध्या बातचीत की
इन्हीं के भरोसे क्या क्या नहीं सहा

छू ली है सभी एक–एक इंतहा
एक चाय की चुस्की, एक कहकहा

एक कसम जीने की, ढेर उलझनें
दोनों गर नहीं रहे, बात क्या बने
देखता रहा सब कुछ सामने ढहा

मगर कभी किसी का चरण नहीं गहा
एक चाय की चुस्की, एक कहकहा

~ उमाकांत मालवीय

लिंक्स:

 

Check Also

Haarr men ya jeet men, Kinchit nahi bhaibheet main

क्या हार में क्या जीत में – शिव मंगल सिंह सुमन

This poem of Shiv Magal Singh Suman was made popular by our past Prime Minister …

One comment

  1. एक कसम जीने की, ढेर उलझनें
    दोनों गर नहीं रहे, बात क्या बने
    देखता रहा सब कुछ सामने ढहा

    मगर कभी किसी का चरण नहीं गहा
    एक चाय की चुस्की, एक कहकहा
    क्या बात है ! अनुपम सृजन ,गीत शिल्पी की कलम से | नमन |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *