Rise so high in the sky!!
चाह रहे हम इस धरती को स्वर्ग बनाना, अगर कहीं हो स्वर्ग, उसे धरती पर लाना

इतने ऊँचे उठो – द्वारिका प्रसाद महेश्वरी

Those of us, who grew up in 50s and 60s and before that, may remember that there were conscious efforts by the parents and teachers to make the children morally strong. There were preachings to that effect hidden in poems, stories and updeshas. My impression is that this emphasis has gradually shifted and the message that goes to children today is to rather be successful, earn a lot and enjoy life. Becoming morally right has lost its sheen. Here is a poem from the old world. An exhortation to children to attain great heights by working hard and being morally strong. Rajiv Krishna Saxena

इतने ऊँचे उठो

इतने ऊँचे उठो कि जितना उठा गगन है।
देखो इस सारी दुनिया को एक दृष्टि से
सिंचित करो धरा, समता की भाव वृष्टि से
जाति भेद की, धर्म-वेश की
काले गोरे रंग-द्वेष की
ज्वालाओं से जलते जग में
इतने शीतल बहो कि जितना मलय पवन है॥

नये हाथ से, वर्तमान का रूप सँवारो
नयी तूलिका से चित्रों के रंग उभारो
नये राग को नूतन स्वर दो
भाषा को नूतन अक्षर दो
युग की नयी मूर्ति-रचना में
इतने मौलिक बनो कि जितना स्वयं सृजन है॥

लो अतीत से उतना ही जितना पोषक है
जीर्ण-शीर्ण का मोह मृत्यु का ही द्योतक है
तोड़ो बन्धन, रुके न चिंतन
गति, जीवन का सत्य चिरन्तन
धारा के शाश्वत प्रवाह में
इतने गतिमय बनो कि जितना परिवर्तन है।

चाह रहे हम इस धरती को स्वर्ग बनाना
अगर कहीं हो स्वर्ग, उसे धरती पर लाना
सूरज, चाँद, चाँदनी, तारे
सब हैं प्रतिपल साथ हमारे
दो कुरूप को रूप सलोना
इतने सुन्दर बनो कि जितना आकर्षण है॥

~ द्वारिका प्रसाद महेश्वरी

लिंक्स:

 

Check Also

Relentless efforts are rewarded at thw end

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती – हरिवंश राय बच्चन

I recently saw the movie “Maine Gandhi Ko Nahin Mara” directed by Jahnu Barua, with …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *