आने वाला नन्हा मेहमान

I am presenting two lovely songs that focus on the anticipation of parents for a new baby. Both are classics of Hindi Cinema. First one written by Rajendra Krishan from the movie “Main bhee ladki hoon”, and the second one written by Anand Bakshi from the movie “Jyoti”. Both songs and worth a watch on YouTube. The second song puts out the idea of arrival of baby in a very symbolic manner. Rajiv Krishna Saxena

आने वाला नन्हा मेहमान

चंदा से होगा वो प्यारा
फूलों से होगा वो न्यारा
नाचेगा आँगन में छम छम
नन्हा सा मुन्ना हमारा!

खिलती हो जैसे कली सी
होगी जुबाँ तोतली सी
पापा, ओ मामा, ओ बाबा
“पकलेंगे हम चाँद ताला!”

अब तक छुपा है वो ऐसे
सीपी में मोती हो जैसे
परियों की नगरी से चल कर
आता ही होगा दुलारा!

चंदा से होगा वो प्यारा
फूलो से होगा वो न्यारा
नाचेगा आँगन में छम छम
नन्हा सा मुन्ना हमारा!

~ राजेंद्र कृष्ण

सोच के ये गगन झूमे
अभी चाँद निकल आएगा
झिलमिल चमकेंगे तारे

चाँद जब निकल आएगा
देखेगा न कोई गगन को
चाँद को ही देखेंगे सारे
चाँद जब निकल आएगा

फूल जो खिले ना कैसे
बागों में आए बहार
दीप न जले तो साँवरिया
कैसे मिटे अंधकार
रात देखो कितनी है काली
अभी चाँद निकल आएगा

चाँदनी से भी तुम हसीं हो
नज़दीक आओ जरा
चाँद के निकलने तलक तो
तुम जगमगाओ जरा
रात देखो कितनी है काली
अभी चाँद निकल आएगा

चाँद जब निकल आएगा
देखेगा न कोई गगन को
चाँद को ही देखेंगे सारे
चाँद जब निकल आएगा

~ आनंद बक्शी

लिंक्स:

 

Check Also

In the midst of noise and extreme disarray, I am the voice of heart

तुमुल कोलाहल कलह में मैं हृदय की बात रे मन – जयशंकर प्रसाद

In times of deep distress and depression, a ray of hope and optimism suddenly emerges …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *