Almost 30 years ago, I used to suffer from migraine headaches. No longer. I used an ayurvedic kadha that permanently cured the attacks of migraine. I am giving the recipe for this khada so anyone suffering from migraine can use it. I wish you all the success. Rajiv Krishna Saxena
माइग्रेन सिर दर्द का इलाज
लगभग तीस साल बीत गए जब मुझे माइग्रेन का सिर दर्द होता था। महीने मैं एक दो बार तो होता ही था। जब यह होता तो मैं अपने आप को अंधेरे कमरे में बंद कर लेता क्योंकि लाइट उस समय मैं देख नहीं पता था। बहुत तेज pulsating दर्द होता था जो कि लगभग एक दो घंटे तक रहता था। Nausea और vomiting अक्सर होती थी । फिर हमारे एक सीनियर मित्र ने एक काढ़े का नुस्खा दिया जिसका सेवन इक्कीस दिनों तक करना था। उमको यह नुस्खा किसी फकीर ने दिया था। मैंने यह नुस्खा आजमाया। यह बहुत कामयाब सिद्ध हुआ। पहले पहल ऐसा लगता कि माइग्रेन शुरू होनेवाला है पर दर्द नहीं होता था। पूरे इक्कीस दिनो के सेवन के बाद माइग्रेन आना बंद हो गया। करीब एक साल बाद एक बार फिर ऐसा लगा कि शायद माइग्रेन फिर होगा। फिर एक बार नुस्खा दोहराया। तब से अब तक फिर मुझे माइग्रेन नहीं हुआ। मेरी लड़की को एक वर्ष पहले माइग्रेन होना शुरू हुआ। उस पर भी यह नुस्खा आजमाया और यह फिर कामयाब साबित हुआ। जिनको माइग्रेन होता है वही इसकी पीड़ा जानते हैं। मैं यह नुस्खा नीचे दे रहा हूँ।
यह काढ़ा बहुत ही कड़वा होताहै। इसको पीने के बाद मैं थोड़ा सा ठंड मीठा दूध पी लेता था। आजकल इस नुस्खे में डालने वाली सभी ingredients कुटी कुटायी देसी दवाइयों की दुकानों में मिल जाते हैं। अगर आपको माइग्रेन होता है तो इस नुस्खे का आजमाएं । आशा करता हूँ कि आपकाओ भी माइग्रेन से मुक्ति मिलेगी।
Disclaimer: Though I and many others vouch for the effectiveness of this treatment, I am not in a position to guarantee the effectiveness. You may consult an ayurvedic doctor to ensure that all ingredients are safe and commonly used in ayurvedic medicines.
राजीव कृष्ण सक्सेना
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना