निर्वाण षटकम् – आदि शंकराचार्य

Introduction

Adi Shankaracharya in 8th century AD undertook to revive the Vedantic interpretation of Hindu scripture in order to wean people away from elaborate Karmakand rituals.  He roamed through the length and breadth of the Indian subcontinent and debated countless religious leaders. He was remarkably successful in his aim. Credit goes to him for reviving the vedantic philosophy in an era where people were gradually forgetting this epitome of Indian thought.  Here is a very famous six stanza poem he wrote to explain the true nature of Man as Nirguna Brahma. This Nirvana Shatakam is in very simple Sanskrit and is in a perfect meter for singing. Please read it along with its Hindi translation. – Rajiv Krishna Saxena

निर्वाण षटकम्

मनोबुद्धय्हंकार चित्तानि नाहं
श्रोत्रजिव्हे न च घ्राणनेत्रे
न च व्योमभूमिर्न तेजो न वायुः
चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम। 1

मैं  न तो मन हूंन बुद्धिन अहांकारन ही चित्त हूं 
मैं न तो कान हूंन जीभन नासिकान ही नेत्र हूं
मैं न तो आकाश हूंन धरतीन अग्निन ही वायु हूं
मैं तो मात्र शुद्ध चेतना हूंअनादिअनंत  हूंअमर हूं

न च प्राणसंज्ञो न वै पंचवायुः
न वा सप्तधातुः न वा पंचकोशः
न वाक्पाणिपादं न चोपस्थपायु
चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम। 2

मैं न प्राण चेतना हूंन ही (शरीर को चलाने वाली) पञ्च वायु हूं
मैं न (शरीर का निर्माण करने वाली) सात धातुएं हूंऔर न ही (शरीर के) पाँच कोश
मैं न वाणी हूंन हाथ हूंन पैरन ही विसर्जन की इंद्रियां हूं
मैं तो मात्र शुद्ध चेतना हूंअनादिअनंत  हूंअमर हूं

न मे द्वेषरागौ न मे लोभ मोहौ
मदो नैव मे नैव मात्सर्यभावः
न धर्मो न चार्थोन कामो न मोक्षः
चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम। 3

न मुझे किसी से वैर हैन किसी से प्रेमन मुझे लोभ हैन मोह
न मुझे अभिमान हैन ईर्षा  
मैं धर्मधनलालसा एवं मोह से परे हूं
मैं तो मात्र शुद्ध चेतना हूंअनादिअनंत  हूंअमर हूं

न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दुःखं न मन्त्रो न तीर्थो न वेदा न यज्ञः अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम। 4 मैं पुण्यपापसुख और दुख से विलग हूं न मैं मंत्र हूंन तीर्थन ज्ञानन ही यज्ञ न मैं भोजन हूंन ही भोगने योग्य हूंऔर न ही भोक्ता हूं मैं तो मात्र शुद्ध चेतना हूंअनादिअनंत  हूंअमर हूं न मे मृत्युशंका न मे जातिभेदः पिता नैव मे नैव माता न जन्म न बन्धुर्न मित्रं गुरुर्नैव शिष्यं चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम। 5 न मुझे मृत्यु का डर हैन जाति का भय मेरा न कोई पिता हैन मातान ही मैं कभी जन्मा था मेरा न कोई भाई हैन मित्रन गुरुन शिष्य मैं तो मात्र शुद्ध चेतना हूंअनादिअनंत  हूंअमर हूं। अहं निर्विकल्पो निराकार रूपो विभुत्वाच्च सर्वत्र सर्वेन्द्रियाणाम् न चासंगत नैव मुक्तिर्न मेयः चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम। 6 मैं निर्विकल्प हूंनिराकार हूं मैं विचार विमुक्त हूंऔर सर्व इंद्रियों से पृथक हूं न मैं कल्पनीय हूंन आसक्ति हूंन ही मुक्ति हूं मैं तो मात्र शुद्ध चेतना हूंअनादिअनंत  हूंअमर हूं ~आदि शंकराचार्य

लिंक्स:

Check Also

Power and forgiveness

शक्ति और क्षमा – रामधारी सिंह दिनकर

Here is a great lesson in diplomacy and human relations from Ramdhari Singh Dinkar. Forgiveness …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *