Here is a cricket match when a cat bawled to mouse. What do we expect! Rajiv Krishna Saxena
भागे लेकर बल्ला
चूहे राज क्रिकेट टीम के
चुने गए कप्तान
अपनी बल्लेबाजी का था
उनको बहुत गुमान
पैड बांध दस्ताना पहने
हेलमैट एक लगाए
टास जीत कर खुद ही
पहले बैटिंग करने आए
उधर दूसरी क्रिकेट टीम का
बंदर था कप्तान
उसे क्रिकेट के दाँव पेंच की
थी पूरी पहचान
पहला ही ओवर बंदर ने
बिल्ली से फिंकवाया
चूहे को आउट करने का
नया ढंग अपनाया
चली गेंद लेकर जब बिल्ली
कांपे डर के मारे
क्रीज छोड़ कर दूर हो गए
धीरे से बेचारे
चली गेंद स्टम्प उड़ गए
मचा जोर से हल्ला
आउट होकर चूहे राजा
भागे लेकर बल्ला
~ रामानुज त्रिपाठी
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना