What the moon should wear on cold nights!
हठ कर बैठा चांद एक दिन माता से यह बोला सिलवा दो मां मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला

चांद का कुर्ता – रामधारी सिंह दिनकर

Little moon feels so cold in night. He asks his mother for a woolen coat. See the problem that the mother faces! I have tried my hands on illustrating this poem and hope that you like it. – Rajiv Krishna Saxena

चांद का कुर्ता

हठ कर बैठा चांद एक दिन माता से यह बोला
सिलवा दो मां मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला

सन सन चलती हवा रात भर जाड़े में मरता हूं
ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूं

आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का
न हो अगर तो ला दो मुझको कुर्ता ही भाड़े का

बच्चे की सुन बात कहा माता ने अरे सलोने
कुशल करे भगवान लगे मत तुझको जादू टोने

जाड़े की तो बात ठीक है पर मैं तो डरती हूं
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूं

कभी एक अंगुल भर चौड़ा कभी एक फुट मोटा
बड़ा किसी दिन हो जाता है और किसी दिन छोटा

घटता बढ़ता रोज किसी दिन ऐसा भी करता है
नहीं किसी की भी आंखों को दिखलाई पड़ता है

अब तू ही यह बता नाप तेरा किस रोज लिवायें?
सी दें एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आये?

∼ रामधारी सिंह ‘दिनकर’

लिंक्स:

 

Check Also

Reject me or accept me O' Lord

ठुकरा दो या प्यार करो – सुभद्रा कुमारी चौहान

Here is an old classic from Subhdra Kumari Chauhan. Most of us have read this …

6 comments

  1. thank a lot

  2. सोहन सिंह नेगी

    मैंने अपने बच्चे को चांद की जगह रखकर चांद के दर्द को महसूस किया है।यह कविता बहुत मार्मिक है। इसे पढ़कर व मनन कर आंखों से बरबस ही आंसू छूट पड़ते हैं। मेरी सबसे पसंदीदा कविताओं में से एक। दिनकर जी को शत शत नमन। गूगल का आभार जिसके माध्यम से हम इतनी बहुमूल्य वस्तुओं को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं।

  3. This very nice poem and I get more pleasure when I hear this poem

  4. Very good poem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *