कोयल - सुभद्रा कुमारी चौहान

कोयल – सुभद्रा कुमारी चौहान

Here is an old classic poem that many of us have read in childhood. Poetess is the Late and Great Subhadra Kumari Chauhan. Many of her other very famous poems like Khoob Ladi Mardani Vo to Jhansi Vaali Rani Thi, are available on Geeta-Kavita.com. Rajiv Krishna Saxena

कोयल

देखो कोयल काली है
पर मीठी है इसकी बोली
इसने ही तो कूक–कूक कर
आमों में मिसरी घोली
कोयल कोयल सच बतलाओ
क्या संदेशा लाई हो
बहुत दिनों के बाद आज फिर
इस डाली पर आई हो

क्या गाती हो किसे बुलाती
बतला दो कोयल रानी
प्यासी धरती देख माँगती
क्या मेघों से पानी?
कोयल यह मिठास क्या तुमने
अपनी माँ से पाई है
माँ ने ही क्या मीठी बोली
यह सिखलाई है

डाल डाल पर उड़ना–गाना
जिसने तुम्हें सिखाया है
सबसे मीठे–मीठे बोलो
यह भी तुम्हें बताया है
बहुत भली हो तुमने माँ की
बात सदा ही मानी है
इसीलिये तो तुम कहलाती
हो सब चिड़ियों की रानी

~ सुभद्रा कुमारी चौहान

लिंक्स:

 

Check Also

Oh! The rains finally!

रिम झिम बरस रहा है पानी – राजीव कृष्ण सक्सेना

                         रिम झिम बरस …

4 comments

  1. shresth jaiswal

    i want sarance

  2. Thank you so much for your time and consideration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *