Dushyant Kumar died young at a time when the country was passing through tough times. His frustrations and feelings of hopelessness come through clearly. He is one of the most popular Hindi poet of his times. Here is a well known composition of his. Rajiv Krishna Saxena
बाढ़ की संभावनाएं सामने हैं
बाढ़ की संभावनाएं सामने हैं,
और नदियों के किनारे घर बने हैं।
चीड़-वन में आंधियों की बात मत कर,
इन दरख्तों के बहुत नाज़ुक तने हैं।
इस तरह टूटे हुए चेहरे नहीं हैं,
जिस तरह टूटे हुए ये आइने हैं।
आपके क़ालीन देखेंगे किसी दिन,
इस समय तो पांव कीचड़ में सने हैं।
जिस तरह चाहो बजाओ इस सभा में,
हम नहीं हैं आदमी, हम झुनझुने हैं।
अब तड़पती-सी ग़ज़ल कोई सुनाए,
हमसफ़र ऊंघे हुए हैं, अनमने हैं।
∼ दुष्यंत कुमार
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना
samjuti arth vislesan bataiye plz..matlab samjaiye