बाज़ लोग जिनका कोई नहीं होता – अनामिका

Non-descript poor laborers work hard and their hard work creates magnificent houses, roads, bridges, buildings and dams. They remain detached and move on once the job is done. They are the true magicians without ever realizing it. Here is a lovely poem by Anamika about such people. Rajiv Krishna Saxena

बाज़ लोग जिनका कोई नहीं होता

बाज़ लोग जिनका कोई नहीं होता‚
और जो कोई नहीं होते‚
कहीं के नहीं होते–

झुण्ड बना कर बैठ जाते हैं कभी–कभी
बुझते अलावों के चारो तरफ ।
फिर अपनी बेडौल‚ खुरदुरी‚ अश्वस्त
हथेलियां पसार कर
वे सिर्फ आग नहीं तापते‚
आग को देते हैं आशीष
कि आग जिये‚
जहां भी बची है‚ वह जीती रहे
और खूब जिये!

बाज़ लोग जिनका कोई नहीं होता
और जो कोई नहीं होते‚
कहीं के नहीं होते–

झुण्ड बांध कर चलाते हैं फावड़े
और देखते देखते उनके
ऊबड़–खाबड़ पैरों तक
धरती की गहराइयों से
एकदम उमड़े आते हैं
पानी के सोते।

बाज़ लोग सारी बाजियां हार कर भी
होते हैं अलमस्त बाज़ीगर!

∼ अनामिका

लिंक्स:

 

Check Also

In the midst of noise and extreme disarray, I am the voice of heart

तुमुल कोलाहल कलह में मैं हृदय की बात रे मन – जयशंकर प्रसाद

In times of deep distress and depression, a ray of hope and optimism suddenly emerges …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *