मीलों तक – कुंवर बेचैन

मीलों तक – कुंवर बेचैन

What would have happened if we had only happiness in life? That would have been too monotonous. A mix of happiness and sorrows is perhaps the right mix. Read some lovely verses penned by Kunwar Bechain – Rajiv Krishna Saxena

मीलों तक

जिंदगी यूँ भी जली‚ यूँ भी जली मीलों तक
चाँदनी चार कदम‚ धूप चली मीलों तक।

प्यार का गाँव अजब गाँव है जिसमे अक्सर
खत्म होती ही नहीं दुख की गली मीलों तक।

घर से निकला तो चली साथ में बिटिया की हँसी
खुशबुएँ देती रही नन्हीं कली मीलों तक।

माँ के आँचल से जो लिपटी तो घुमड़ कर बरसी
मेरी पलकों में जो पीर पली मीलों तक।

मैं हुआ चुप तो कोई और उधर बोल उठा
बात यह है कि तेरी बात चली मीलों तक।

हम तुम्हारे हैं ‘कुँवर’ उसने कहा था इक दिन
मन में घुलती रही मिसरी की डली मीलों तक।

∼ कुंवर बेचैन

लिंक्स:

 

Check Also

जाने क्या हुआ कि दिन काला सा पड़ गया

जाने क्या हुआ – ओम प्रभाकर

Human interactions are most complex. Events some times take life of their own. People just …

3 comments

  1. One of the best poem ever read!

  2. Sandeep Vishwakarm

    Best poems in India

  3. Heart touching poem
    Really loved it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *