Birds and clouds
पक्षी और बादल ये भगवान के डाकिये हैं, जो एक महादेश से दूसरे महादेश को जाते हैं।

पक्षी और बादल – रामधारी सिंह दिनकर

Borders between nations are man-made. Nature however has no regards for these borders. Dinker Ji puts is very well in this poem. Rajiv Krishna Saxena

पक्षी और बादल

पक्षी और बादल
ये भगवान के डाकिये हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं।

हम तो समझ नहीं पाते हैं,
मगर उनकी लायी चिठि्ठयाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़
बाँचते हैं।

हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।

और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।

और एक देश का भाप
दूसरे देश का पानी
बनकर गिरता है।

∼ रामधारी सिंह ‘दिनकर’

लिंक्स:

 

Check Also

Relentless efforts are rewarded at thw end

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती – हरिवंश राय बच्चन

I recently saw the movie “Maine Gandhi Ko Nahin Mara” directed by Jahnu Barua, with …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *