हल्दीघाटी: झाला का बलिदान – श्याम नारायण पाण्डेय

हल्दीघाटी: झाला का बलिदान – श्याम नारायण पाण्डेय

It is said that the Mughals were humbled in victory that day at Haldighati and Rana obtained a glorious defeat. Mansingh narrowly escaped the spear of Rana. Mughals by far out numbers Rana’s men. Tired and wounded Rana was headed for a certain death. At that juncture, a valiant warrior in Rana’s army, named Jhala came to his rescue. Battling fiercely on his horse, he approached Rana and took Rana’s insignia on to himself. Mughals mistaking Jhala for Rana, attacked him with full force. Jhala sacrificed his life but saved Rana’s life to continue the struggle. Rajiv K. Saxena

हल्दीघाटी: झाला का बलिदान

दानव समाज में अरुण पड़ा
जल जन्तु बीच हो वरुण पड़ा
इस तरह भभकता था राणा
मानो सर्पो में गरुड़ पड़ा

हय रुण्ड कतर, गज मुण्ड पाछ
अरि व्यूह गले पर फिरती थी
तलवार वीर की तड़प तड़प
क्षण क्षण बिजली सी गिरती थी

राणा कर ने सर काट काट
दे दिए कपाल कपाली को
शोणित की मदिरा पिला पिला
कर दिया तुष्ट रण काली को

पर दिन भर लड़ने से तन में
चल रहा पसीना था तर तर
अविरल शोणित की धारा थी
राणा क्षत से बहती झर झर

घोड़ा भी उसका शिथिल बना
था उसको चैन ना घावों से
वह अधिक अधिक लड़ता यद्दपि
दुर्लभ था चलना पावों से

तब तक झाला ने देख लिया
राणा प्रताप है संकट में
बोला न बाल बांका होगा
जब तक हैं प्राण बचे घट में

अपनी तलवार दुधारी ले
भूखे नाहर सा टूट पड़ा
कल कल मच गया अचानक दल
अश्विन के घन सा फूट पड़ा

राणा की जय, राणा की जय
वह आगे बढ़ता चला गया
राणा प्रताप की जय करता
राणा तक चढ़ता चला गया

रख लिया छत्र अपने सर पर
राणा प्रताप मस्तक से ले
ले सवर्ण पताका जूझ पड़ा
रण भीम कला अंतक से ले

झाला को राणा जान मुगल
फिर टूट पड़े थे झाला पर
मिट गया वीर जैसे मिटता
परवाना दीपक ज्वाला पर

झाला ने राणा रक्षा की
रख दिया देश के पानी को
छोड़ा राणा के साथ साथ
अपनी भी अमर कहानी को

अरि विजय गर्व से फूल उठे
इस त रह हो गया समर अंत
पर किसकी विजय रही बतला
ऐ सत्य सत्य अंबर अनंत ?

∼ श्याम नारायण पाण्डेय

लिंक्स:

 

Check Also

Relentless efforts are rewarded at thw end

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती – हरिवंश राय बच्चन

I recently saw the movie “Maine Gandhi Ko Nahin Mara” directed by Jahnu Barua, with …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *