How Rana Pratap fought Man Singh on the bettle field of Haldighati
चढ़ चेतक पर तलवार उठा, रखता था भूतल पानी को, राणा प्रताप सिर काट काट, करता था सफल जवानी को,

हल्दीघाटी: युद्ध – श्याम नारायण पाण्डेय

In mid 1500s Akbar the Mughal emperor of India, in his bid to consolidate his empire, had entered into agreements with Rajput kingdoms except that of Mewar. Maharana Pratap of Mewar was defiant and did not want to lose his independence. Frustrated Akbar sent his massive army led by Mansingh (a Rajput too) to take Mewar by force. The two armies met in the battlefield of Haldighati, a small village about 50 KM from Udaipur. On June 18, 1576, a bloody battle took place in which Rana Pratap riding his legendary horse Chetak, displayed such a super-human resolve and valor, that it become forever entrenched in the psyche of Indian people. Haldighati is an epic written by Shri Shyam Narayan Pandey that covers all aspects of this battle. The epic has an amazing grace to it and an electrifying quality that has made it an evergreen classic in Hindi literature. The sheer flow of the narration, choice of words and the gripping rhythm in this epic have few parallels in Hindi literature. In the following piece the poet describes the fierce and bloody battle of Haldighati. Rajiv Krishna Saxena

हल्दीघाटी: युद्ध

निर्बल बकरों से बाघ लड़े
भिड़ गये सिंह मृग छौनों से
घोड़े गिर पड़े, गिरे हाथी
पैदल बिछ गये बिछौनों से

हाथी से हाथी जूझ पड़े
भिड़ गये सवार सवारों से
घोड़े पर घोड़े टूट पड़े
तलवार लड़ी तलवारों से

हय रुण्ड गिरे, गज मुण्ड गिरे
कट कट अवनी पर शुण्ड गिरे
लड़ते लड़ते अरि झुण्ड गिरे
भू पर हय विकल वितुण्ड गिरे

मेवाड़­-केसरी देख रहा
केवल रण का न तमाशा था
वह दौड़ दौड़ करता था रण
वह मान­रक्त का प्यासा था

चढ़ कर चेतका पर घूम घूम
करता सेना­ रखवाली था
ले महा मृत्यु को साथ­ साथ
मानो साक्षात कपाली था

रण­-बीच चौकड़ी भर भर कर
चेतक बन गया निराला था
राणा प्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा को पाला था

गिरता न कभी चेतक­तन पर
राणा प्रताप का कोड़ा था
वह दौड़ रहा अरि­ मस्तक पर
या आसमान पर घोड़ा था

जो तनिक हवा से बाग हिली
लेकर सवार उड़ जाता था
राणा की पुतली फिरी नहीं
तब तक चेतक मुड़ जाता था

कौशल दिखलाया चालों में
उड़ गया भयानक भालों में
निर्भीक गया वह ढालों में
सरपट दौड़ा करवालों में

है यहीं रहा, अब यहां नहीं
वह वहीं रहा, अब वहां नहीं
थी जगह न कोई जहां नहीं
किस अरि­-मस्तक पर कहां नहीं

बढ़ते नद­-सा वह लहर गया
वह गया गया, फिर ठहर गया
विकराल वज्र­-मय बादल सा
अरि की सेना पर घहर गया

चढ़ चेतक पर तलवार उठा
रखता था भूतल पानी को
राणा प्रताप सिर काट काट
करता था सफल जवानी को

कल कल बहती थी रण गंगा
अरिदल को डूब नहाने को
तलवार वीर की नाव बनी
चटपट उस पार लगाने को

वैरी दल को ललकार गिरी
वह नागन सी फुफकार गिरी
था शोर मौत से बचो बचो
तलवार गिरी, तलवार गिरी

पैदल से हय दल, गज दल में
छिप छप करती वह विकल गई
क्षण कहां गई कुछ पता न फिर
देखो चम चम वह निकल गई

क्षण इधर गई, क्षण उधर गई
क्षण चढ़ी बाढ़ सी उतर गई
था प्रलय चमकती जिधर गई
क्षण शोर हो गया किधर गई

क्या अजब विषैली नागिन थी
जिसके डसने में लहर नहीं
उतरी तन से मिट गये वीर
फैला शरीर में जहर नहीं

थी छुरी कहीं, तलवार कहीं
वह बरछी असि करधार कहीं
वह आग कहीं, अंगार कहीं
बिजली थी कहीं, कटार कहीं

लहराती थी सिर काट काट
बल खाती थी भू पाट पाट
बिखराती अवयव बाट बाट
तनती थी लोहू चाट चाट

सेना नायक राणा के भी
रण देख देख कर चाह भरे
मेवाड़ सिपाही लड़ते थे
दूने तिगुने उत्साह भरे

क्षण भर में गिरते रुण्डों से
मदमस्त गजों के झुण्डों से
घोडों के विकल वितुण्डों से
पट गई भूमि नर मुण्डों से

ऐसा रण राणा करता था
पर उसको था संतोष नहीं
क्षण क्षण आगे बढ़ता था वह
पर कम होता था रोष नहीं

कहता था लड़ता मान कहां
मैं कर लूं रक्तस्नान कहां
जिस पर तय विजय हमारी है
वह मुगलों का अभिमान कहां

भाला कहता था मान कहां
घोड़ा कहता था मान कहां
राणा की लोहित आंखों से
रव निकल रहा था मान कहां

लड़ता अकबर सुल्तान कहां
वह कुल कलंक है मान कहां
राणा कहता था बार बार
मैं करूं शत्रु बलिदान कहां

तब तक प्रताप ने देख लिया
लड़ रहा मान था हाथी पर
अकबर का चंचल साभिमान
उड़ता निशान था हाथी पर

फिर रक्त देह का उबल उठा
जल उठा क्रोध की ज्वाला से
घोड़ा ले कहा बढ़ो आगे
बढ़ चलो कहा निज भाला से

हय नस नस में बिजली दौड़ी
राणा का घोड़ा लहर उठा
शत शत बिजली की आग लिये
वह प्रलय मेघ सा घहर उठा

रंचक राणा ने देर न की
घोड़ा बढ़ आया हाथी पर
वैरी दल का सिर काट काट
राणा बढ़ आया हाथी पर

वह महा प्रतापी घोड़ा उड़
जंगी हाथी को हबक उठा
भीषण विप्लव का दृश्य देख
भय से अकबर दल दबक उठा

शण भर छल बल कर खड़ा अड़ा
दो पैरों पर हो गया खड़ा
फिर अपने दोनो पैरों को
हाथी मस्तक पर दिया अड़ा

∼ श्याम नारायण पाण्डेय

शब्दार्थः
मान ∼ मानसिंह, रुण्ड ∼ धड़, मुण्ड ∼ सिर, शुण्ड ∼ सूंड
हय ∼ घोड़ा, अवयव ∼ अंग, रव ∼ ध्वनि

लिंक्स:

 

Check Also

In the midst of noise and extreme disarray, I am the voice of heart

तुमुल कोलाहल कलह में मैं हृदय की बात रे मन – जयशंकर प्रसाद

In times of deep distress and depression, a ray of hope and optimism suddenly emerges …

10 comments

  1. Ashok Kumar Agrawal

    Is kavita ne har desh premi ko bahut sunder sandesh diya hai. Jis tarah Rana Pratap apne Chetak par savar hokar dushmano se ladate hain thhek vaisi hi parishit aaj hamare samane hai aur hame dat kar samna karna hoga.

  2. Bhut hi achhi kavita
    Aajkal to baccho ke syllabus me kavita nhi bachpan se angreji me poem padhayi jati hai kitne acche kavi hmare desh me janam lekr apni kla bikher gye aur aajkl sbko english me poem yad kro bhsiya twinkle twinkle little star.

  3. मैं महाराणा प्रताप की वीरता को शत शत शत शत नमन करता हूं इनके जैसा वीर इस पूरे भारत में नहीं था महाराणा प्रताप सच में एक महान नेता थे Jab Rajput apni beti ok Doliya Leke Akbar ke paas ja rahe the Tambaram Pratap ki kasam se Jeena Nahi Rajputo Ki Shan Bachaye महाराणा प्रताप सच्चे देशभक्त

  4. Surendra Bhushan

    Haldighati Mahakabya me kavi ne Ranapratap aurChetak ke Rastraprem, Rastrabhakti ko darshaya ha. Haldighati Mahakabya ko pathyakram se jode taki vartaman aur vabishya me sabhilogo tak deshprem ka sandesh pahuche.

  5. superb kavita

    • कोटि कोटि नमन करता हु इस राजस्थान पर बलिदान करने वाले महाराणा प्रताप को।

  6. No words are enough to describe the feelings but must say”Excellent”

  7. संध्या पाण्डेय

    कविता पढ़कर जोश भर आया मानो सामने दृश्य आ गया हो
    अति अद्भुत

    कोटि-कोटि प्रणाम
    महान कविराज
    श्री श्याम नारायण पाण्डेय जी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *