I met the then Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee in Feb 2003. I wanted to present him a copy of my book Geeta Kavya Madhuri (a verse to verse translation of all 700 Sanskrit shlokas of Srimad Bhagwat Geeta) and he had promptly given me time. I recall that was the day President Putin of Russia was visiting Delhi yet Atal Ji called me to 7 Race Course Road and spent a good 15 minutes with me looking at my book and encouraging me (see the photograph). I think all this happened because of the fact that Atal Ji is a poet to the core. I have presented many of Atal Ji’s poems on this site. Today I am adding another of his inspiring poem. Rajiv Krishna Saxena
कदम मिला कर चलना होगा
बाधाएँ आती है आएँ,
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों से हँसते–हँसते,
आग लगा कर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
हास्य–रूदन में, तूफानों में,
अमर असंख्यक बलिदानों में,
उद्यानों में, वीरानों में,
अपमानों में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक, उभरा सीना,
पीड़ाओं में पलना हागा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
उजीयारे में, अंधकार में
कल कछार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत–शत आकर्षक,
अरमानों को दलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
सम्मुख फैला अमर ध्येय पथ,
प्रगति चिरन्तन कैसा इति अथ,
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,
असफल, सफल समान मनोरथ,
सब कुछ देकर कुछ न माँगते,
पावस बनकर ढलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
कुश काँटों से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुवन,
पर–हित अर्पित अपना तन–मन,
जीवन को शत–शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
~ अटल बिहारी वाजपेयी
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना