Readiness for war is a path to peace!
बल पौरुष के बिना शान्ति का नारा केवल सपना है. शान्ति वही रख सकते, जिनके कफन साथ में अपना है

कुँआरी मुट्ठी – कन्हैया लाल सेठिया

War has an important role in Nation building. A nation that has not experienced war becomes weaker. War ensures peace. This is the perspective on war provided by the well-known poet Kanhaiyalal Sethia. Rajiv Krishna Saxena

कुँआरी मुट्ठी

युद्ध नहीं है नाश मात्र ही
युद्ध स्वयं निर्माता है.
लड़ा न जिस ने युद्ध राष्ट्र वह
कच्चा ही रह जाता है.
नहीं तिलक के योग्य शीश वह
जिस पर हुआ प्रहार नहीं.
रही कुँआरी मुट्ठी वह जो
पकड़ सकी तलवार नहीं.

हुए न शर्तशत घाव देह पर
तो फिर कैसा साँगा है
माँ का दूध लजाया उसने
केवल मिट्टी राँगा है.
राष्ट्र वही चमका है जिसने
रण का आतप झेला है.
लिये हाथ में शीश. समर में
जो मस्ती से खेला है.

उन के ही आदर्श बचे हैं
पूछ हुई विश्वासों की.
धरा दबी केतन छू आये
ऊँचाई आकाशों की.
ढालों भालों वाले घर ही
गौतम जनमा करते हैं.
दीर्नहीन कायर क्लीवों में
कब अवतार उतरते हैंऋ
नहीं हार कर किन्तु विजय के
बाद अशोक बदलते हैं

निर्दयता के कड़े ठूँठ से
करुणा के फल फलते हैं.
बल पौरुष के बिना शान्ति का
नारा केवल सपना है.
शान्ति वही रख सकते जिनके
कफन साथ में अपना है.
उठो. न मूंदो कान आज तो
नग्न यथार्थ पुकार रहा.
अपने तीखे बाण टटोलो
बैरी धनु टंकार रहा।

~ कन्हैया लाल सेठिया

लिंक्स:

 

Check Also

Reject me or accept me O' Lord

ठुकरा दो या प्यार करो – सुभद्रा कुमारी चौहान

Here is an old classic from Subhdra Kumari Chauhan. Most of us have read this …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *