Here is another funny poem by Jamini Hariyanavi Ji. Rajiv Krishna Saxena
चल मियाँ
आज कल पड़ती नहीं है कल मियाँ
छोड़ कर दुनियां कहीं अब चल मियाँ
रात बिजली ने परेशां कर दिया
सुबह धोखा दे गया है नल मियाँ
लग रही है आग देखे जाइये
पास तेरे जल नहीं तो जल मियाँ
लाख वे उजले बने फिरते रहें
कोठरी में उनके है काजल मियाँ
आज ये दल कल नया परसों नया
देश अपना बन गया दल दल मियाँ
आप पहले बाढ़ तो बुलवाइए
बाद में हम ढूंढ लेंगे हल मियाँ
इंडियन हो टल का मतलब साफ है
इंडियन यदि आप हो तो टल मियाँ
दस समोसे खा के वे यह कह गए
आज छोड़ो फिर मिलेंगे कल मियाँ
~ जेमिनी हरियाणवी
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना