Agitations and wars
खून चलता है तो रुकता नहीं संगीनों से, सर उठता है तो दबता नहीं आईनों से

खून फिर खून है – साहिर लुधियानवी

Sahir Ludhianavi was born in 1921 in a Jamindar family in Ludhiana. He migrated to Pakistan at the time of partition but returned back to India since Pakistani Government had issued an arrest warrant in response to some of his writings. Back in India he received huge recognition for his poetry within and outside Bombay film industry. He could never marry and his inability to be united with his love is very often reflected in his poetry. In the poem below, he puts up a powerful argument against injustice, atrocities, hatred and war.  Rajiv Krishna Saxena

खून फिर खून है

ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है, बढ़ता है तो मिट जाता है
खून फिर खून है टपकेगा तो जम जाएगा
तुमने जिस खून को मक्तल में दबाना चाहा
आज वह कूचा–ओ–बाज़ार में आ निकला है
कहीं शोला, कहीं नारा, कहीं पत्थर बनकर
खून चलता है तो रुकता नहीं संगीनों से
सर उठता है तो दबता नहीं आईनों से

जिस्म की मौत कोई मौत नहीं होती है
जिस्म मिट जाने से इंसान नहीं मर जाते
धड़कने रुकने से अरमान नहीं मर जाते
साँस थम जाने से ऐलान नहीं मर जाते
होंठ जम जाने से फ़रमान नहीं मर जाते
जिस्म की मौत कोई मौत नहीं होती है

 

खून अपना हो या पराया हो
नस्ले– आदम का खून है आख़िर
जंग मशरिक में हो या मग़रिब में
अमन–ऐ–आलम का खून है आख़िर

बम घरों पर गिरें या सरहद पर
रूहे–तामीर ज़ख्म खाती है
खेत अपने जले कि औरों के
ज़ीस्त फ़ाकों से तिलमिलाती है

जंग तो खुद ही एक मअसला है
जंग क्या मअसलों का हल देगी
आग और खून आज बख्शेगी
भूख और अहतयाज कल देगी

 

बरतरी के सुबूत की खातिर
खूँ बहाना ही क्या ज़रूरी है
घर की तारीकियाँ मिटाने को
घर जलाना ही क्या ज़रूरी है

इसलिये, ऐ शरीफ़ इंसानो!
जंग टलती रहे तो बेहतर है
आप और हम सभी के आँगन में
शम्मां जलती रहे तो बेहतर है

∼ साहिर लुधियानवी

लिंक्स:

 

Check Also

जाने क्या हुआ कि दिन काला सा पड़ गया

जाने क्या हुआ – ओम प्रभाकर

Human interactions are most complex. Events some times take life of their own. People just …

One comment

  1. Aaj k daur ko sachchaai dikhaati ek naayab o anmol ghazal..
    Yuo are genius Sahir Ludhianavi sir..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *