My life made no difference
मैंने जलकर दी आयु बिता, पर जगती का तम हर न सका, मैं जीवन में कुछ न कर सका...

मैं जीवन में कुछ न कर सका – हरिवंश राय बच्चन

This realization dawns on most of us sooner or later. I couldn’t do much in life. Couldn’t achieve anything worthwhile. So much could be done. Here is a poem of Harivansh Rai Bachchan. Rajiv Krishna Saxena

 

मैं जीवन में कुछ न कर सका

 

मैं जीवन में कुछ न कर सका…

जग में अँधियारा छाया था,
मैं ज्‍वाला लेकर आया था
मैंने जलकर दी आयु बिता, पर जगती का तम हर न सका।
मैं जीवन में कुछ न कर सका…

अपनी ही आग बुझा लेता,
तो जी को धैर्य बँधा देता,
मधु का सागर लहराता था, लघु प्‍याला भी मैं भर न सका।
मैं जीवन में कुछ न कर सका…

बीता अवसर क्‍या आएगा,
मन जीवन भर पछताएगा,
मरना तो होगा ही मुझको, जब मरना था तब मर न सका।
मैं जीवन में कुछ न कर सका…

∼ हरिवंश राय बच्चन

लिंक्स:

 

Check Also

A message form the motherland for those who left the country

रे प्रवासी जाग – रामधारी सिंह दिनकर

There is always nostalgia about the country we left long ago. Even as we wade …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *