अध्यापक की शादी - जैमिनि हरियाणवी

अध्यापक की शादी – जैमिनि हरियाणवी

Here is a hilarious poem by Jamini Hariyanvi. How a school teacher treats his wife on the wedding night. Rajiv Krishna Saxena

अध्यापक की शादी

एक अध्यापक की हुई शादी
सुहागरात को
दुल्हान का घूँघट उठाते ही
अपनी आदत के अनुसार
उसने प्रश्नों की झड़ी लगा दी –

“तेरा नाम चंपा है या चमेली?
कौन कौन सी थी तेरी सहेली?”
सहेलियों की और अपनी
सही–सही उम्र बता!
तन्नैं मैनर्स आवैं सै कि नहीं –
पलंग पर सीधी खड़ी हो जा!

तेरे कितने भाई बहन हैं?
कितने छोटे हैं? कितने बड़े हैं?
कौन कौन अपने पाँवों पर खड़े हैं?

जन्म से विवाह तक
देखी हुई फिल्मों के नाम गिना
कौन काीन सी फिल्म किसके साथ देखी,
जोड़े बना!
अपने मकान का भूगोल हमे समझा
संक्षेप में परिवार का इतिहास भी बता।

सुनकर ये ढेर सारे सवाल
बेचारी दुल्हन का हो गया बुरा हाल
तभी उसका हौसला बढ़ाते हुए
अध्यापक बोला –
“घबरा मत
हिम्मत से काम ले
किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दे!”

~ जैमिनि हरियाणवी

लिंक्स:

 

Check Also

A divine girl-friend and a rather meek boy-friend!

मैं बल्ब और तू ट्यूब सखी – बाल कृष्ण गर्ग

Here is a very funny poem by Bal Krishna Garg on the inferiority complex felt …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *