Donkeys everywhere!!
गधे हंस रहे‚ आदमी रो रहा है, हिंदोस्तां में ये क्या हो रहा है

इधर भी गधे हैं‚ उधर भी गधे हैं – ओम प्रकाश आदित्य

Donkeys are every where, so says Om Prakish Aditya. Horses do not get even grass but donkeys are getting all the tonics they need! This one is for a hearty laugh – Rajiv Krishna Saxena

इधर भी गधे हैं‚ उधर भी गधे हैं

इधर भी गधे हैं‚ उधर भी गधे हैं
जिधर देखता हूं‚ गधे ही गधे हैं

गधे हंस रहे‚ आदमी रो रहा है
हिंदोस्तां में ये क्या हो रहा है

जवानी का आलम गधों के लिये है
ये रसिया‚ ये बालम गधों के लिये है

ये दिल्ली‚ ये पालम गधों के लिये हैै
ये संसार सालम गधों के लिये है

पिलाए जा साकी‚ पिलाए जा डट के
तू व्हिस्की के मटके पै मटके पै मटके

मैं दुनियां को अब भूलना चाहता हूं
गधों की तरह झूमना चाहता हूं

धोड़ों को मिलती नहीं धास देखो
गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो

यहां आदमी की कहां कब बनी है
ये दुनियां गधों के लिये ही बनी है

जो गलियों में डोले वो कच्चा गधा है
जो कोठे पे बोले वो सच्चा गधा है

जो खेतों में दीखे वो फसली गधा है
जो माइक पे चीखे वो असली गधा है

मैं क्या बक गया हूं‚ ये क्या कह गया हूं
नशे की पिनक में कहां बह गया हूं

मुझे माफ करना मैं भटका हुआ था
वो ठर्रा था‚ भीतर जो अटका हुआ था

∼ ओम प्रकाश आदित्य

लिंक्स:

 

Check Also

A divine girl-friend and a rather meek boy-friend!

मैं बल्ब और तू ट्यूब सखी – बाल कृष्ण गर्ग

Here is a very funny poem by Bal Krishna Garg on the inferiority complex felt …

One comment

  1. Vaha kiya Kavita hai, aur kaunse Kavita likhi hai apne

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *