प्रिये को मनाता एक लड़का

प्रिये – एक पौरोडी – बेढब बनारसी

This poem of Bedhab Banarsi is a perodi of a famous poem of Bhagwati Charan Gupt from his book “Prem Sangeet”. Reminds me of the poem “Main bulb aur tum tube sakhi” in Geeta-Kavita collection. It is great fun to read! Rajiv Krishna Saxsna

प्रिये – एक पौरोडी 

तुम अंडर–ग्रेजुएट हो सुन्दर
मैं भी हूँ बी ए पास प्रिये
तुम बीबी हो जाओ लॉ–फुल
मैं हो जाऊँ पति खास प्रिये
मैं नित्य दिखाऊँगा सिनेमा
होगा तुमको उल्लास प्रिये
घर मेरा जब अच्छा न लगे
होटल में करना वास प्रिये

सर्विस न मिलेगी जब कोई
तब ‘लॉ’ की है एक आस प्रिये
उसमें भी सक्सेस हो न अगर
रखना मत दिल में त्रास प्रिये
एक उपवन सुन्दर बहुत बड़ा
है मेरे घर के पास प्रिये
फिर साँझ सवेरे रोज वहाँ
हम तुम छीलेंगे घास प्रिये

मैं ताज तुम्हें पहनाऊँगा
खुद पहनूँगा चपरास प्रिये
तुम मालिक हो जाओ मेरी
मैं हो जाऊँगा दास प्रिये
मैं मानूँगा कहना सारा
रखो मेरा विश्वास प्रिये
अपने कर में रखना हरदम
तुम मेरे मुख की रास प्रिये

यह तनमयता की वेला है
दिनकर कर रहा प्रवास प्रिये
हम तुम मिल कर पी लें
‘जानी–वाकर’ का ग्लास प्रिये
अब भागो मुझसे दूर नहीं
आ जाओ मेरे पास प्रिये
अपने को तुम समझो गाँधी
मुझको हरिजन रैदास प्रिये

~ बेढब बनारसी

लिंक्स:

 

Check Also

A divine girl-friend and a rather meek boy-friend!

मैं बल्ब और तू ट्यूब सखी – बाल कृष्ण गर्ग

Here is a very funny poem by Bal Krishna Garg on the inferiority complex felt …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *