Here is a comparison between a lover and a neta, love and politics! Rajiv Krishna Saxena
वे और तुम
मुहब्बत की रियासत में
सियासत जब उभर जाए
प्रिये तुम ही बतलाओ
जिंदगी कैसे सुधर जाए
चुनावों में चढ़े हैं वे
निगाहों में चढ़ी हो तुम
चढ़ाया है तुम्हें जिसने
कहीं रो रो न मर जाए
उधर वे जीत कर लौटे
इधर तुमने विजय पाई
हमेशा हारने वाला
जरा बोलो किधर जाए
उधर चमचे खड़े उनके
इधर तुम पर फिदा हैं हम
हमें अब देखना है भाग्य
किसका कब बदल जाए
वहां वे दल बदलते हैं
यहाँ तुम दिल बदलती हो
पड़ी है बान दोनों में
कि वचनों से मुकर जाए
उन्हें माइक से मतलब है
तुम्हें भी माइका प्यारा
तुम्हारा क्या बिगड़ता है
उठे कोई या गिर जाए
~ जेमिनी हरियाणवी
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना