वेदना – बेढब बनारसी

वेदना – बेढब बनारसी

Here is an old poem of well-known hasya-kavi of yester-years Bedhab Banarasi. Utter disasters faced by a suitor while pursuing his beloved. Rajiv Krishna Saxena

आह वेदना, मिली विदाई

निज शरीर की ठठरी लेकर
उपहारों की गठरी लेकर
जब पहुँचा मैं द्वार तुम्हारे
सपनों की सुषमा उर धारे
मिले तुम्हारे पूज्य पिताजी
मुझको कस कर डाँट बताई
आह वेदना, मिली विदाई

प्रची में ऊषा मुस्काई
तुमसे मिलने की सुधि आई
निकला घर से मैं मस्ताना
मिला राह में नाई काना
पड़ा पाँव के नीचे केला
बची टूटते आज कलाई्
आह वेदना, मिली विदाई

चला तुम्हारे घर से जैसे
मिले राह में मुझको भैंसे
किया आक्रमण सबने सत्वर
मानों मैं भूसे का गट्ठर
गिरा गटर में प्रिये आज
जीवन पर अपने थी बन आयी
आह वेदना, मिली विदाई

अब तो दया करो कुछ बाले
निहीं संभलता हृदय संभाले
शांति नहीं मिलती है दो क्षण
है कीटाणु प्रेम का भीषण
लव का मलहम शीघ्र लगाओ
कुछ तो समझो पीर पराई
आह वेदना, मिली विदाई

~ बेढब बनारसी

लिंक्स:

 

Check Also

Things that no one should ever do: A Poem

कभी नहीं, कभी नहीं- ओम व्यास ओम

There are things that we should never ever do. Here is a formidable list in …

One comment

  1. This is fentastic poem.I like very much.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *