When lovers meet there is magic in atmosphere. Here is a poem by Bhagwati Charan Varma that describes the feelings. Rajiv Krishna Saxena
आज मानव का सुनहला प्रात है
आज मानव का सुनहला प्रात है,
आज विस्मृत का मृदुल आघात है
आज अलसित और मादकता भरे
सुखद सपनों से शिथिल यह गात है
मानिनी हँसकर हृदय को खोल दो,
आज तो तुम प्यार से कुछ बोल दो।
आज सौरभ में भरा उच्छ्वास है,
आज कम्पित भ्रमित सा बातास है
आज शतदल पर मुदित सा झूलता,
कर रहा अठखेलियाँ हिमहास है
लाज की सीमा प्रिये, तुम तोड दो
आज मिल लो, मान करना छोड दो।
आज मधुकर कर रहा मधुपान है,
आज कलिका दे रही रसदान है
आज बौरों पर विकल बौरी हुई,
कोकिला करती प्रणय का गान है
यह हृदय की भेंट है, स्वीकार हो
आज यौवन का सुमुखि, अभिसार हो।
आज नयनों में भरा उत्साह है,
आज उर में एक पुलकित चाह है
आज श्चासों में उमड़कर बह रहा,
प्रेम का स्वच्छन्द मुक्त प्रवाह है
डूब जायें देवि, हम तुम एक हो
आज मनसिज का प्रथम अभिषेक हो।
∼ भगवती चरण वर्मा
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना