A man’s past life is a repository of events that took place – some painful, others mundane. There also are memories of some beautiful and magical moments, long past, whose memories may be triggered by things associated with those moments. Here is a lovely poem of Girija Kumar Mathur, conveying the emotion. Rajiv Krishna Saxena
चूड़ी का टुकड़ा
आज अचानक सूनीसी संध्या में
जब मैं यों ही मैले कपड़े देख रहा था
किसी काम में जी बहलाने,
एक सिल्क के कुर्ते की सिलवट में लिपटा,
गिरा रेशमी चूड़ी का
छोटासा टुकड़ा,
उन गोरी कलाइयों में जो तुम पहने थीं,
रंग भरी उस मिलन रात में
मैं वैसे का वैसा ही
रह गया सोचता
पिछली बातें
दूज कोर से उस टुकड़े पर
तिरने लगीं तुम्हारी सब लज्जित तस्वीरें,
सेज सुनहली,
कसे हुए बन्धन में चूड़ी का झर जाना,
निकल गई सपने जैसी वह मीठी रातें,
याद दिलाता रहा
यही छोटा सा टुकड़ा
∼ गिरिजा कुमार माथुर
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना