Husband missing wife in empty home
जो अँगीठी तुमने जलाई थी, चूल्हे में उसी की राख भरी है, चीज़ें यथावत् पड़ी हैं अप्रयुक्त

जब तुम आओगी – मदन कश्यप

A husband misses his wife when she with kids goes to her mother’s home. The empty home looks strange and alien. It feels as if everything in the home eagerly awaits the return of the woman of the house! This beautiful poem of Madan Kashyap describes the husband’s state of mind.  Rajiv Krishna Saxena

जब तुम आओगी

 

नहीं खुली है वह चटाई
जिसे लपेट कर रख गई हो कोने में
एक बार भी नहीं बिछी है वह चटाई
तुम्हारे जाने के बाद,
जिसे बिछाकर धूप सेंकते थे हम

जो अँगीठी तुमने जलाई थी
चूल्हे में उसी की राख भरी है
चीज़ें यथावत् पड़ी हैं अप्रयुक्त

तुम्हारे जाने के साथ ही
मेरे भीतर का एक बहुत बड़ा हिस्सा
जहाँ का जहाँ ठहर गया था
मैं तभी से भूखा हूँ

जब तुम आओगी
तुम्हारे साथ आए
मिक्की मिक्कू की बेखौफ हँसी की ऊष्मा से
मेरे अकेलेपन की बर्फ पिघल जाएगी

जब तुम आओगी
तुम्हारे हाथ की बनी अच्छी चाय पिऊँगा
और बढ़िया खाना खाऊँगा
जब तुम आओगी
मौसम कोई भी होगा, अच्छा लगेगा

जब तुम आओगी
सिर्फ तभी
आँखों की भाषा का प्रयोग करूँगा

जब तुम आओगी
और चीज़ों पर पड़ी महीनों की गर्द झाड़ोगी
चीज़ें मुस्कुराकर तुम्हारा स्वागत करेंगी।

∼ मदन कश्यप

लिंक्स:

 

Check Also

Purane patr

पुराने पत्र – रामकुमार चतुर्वेदी ‘चंचल’

These days no one write letters. In past-years, people wrote letters and the receivers preserved …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *