सोच सुखी मेरी छाती है – हरिवंश राय बच्चन

सोच सुखी मेरी छाती है – हरिवंश राय बच्चन

He loved her and she loved him but they were not destined to be together. Even as he lost her, he is contented for the reasons Harivansh Rai Bachchan Ji tells in his poem – Rajiv Krishna Saxena

सोच सुखी मेरी छाती है

दूर कहां मुझसे जाएगी
केसे मुझको बिसराएगी
मेरे ही उर की मदिरा से तो, प्रेयसी तू मदमाती है
सोच सुखी मेरी छाती है।

मैंने कैसे तुझे गंवाया
जब तुझको अपने मेँ पाया?
पास रहे तू किसी ओर के, संरक्षित मेरी थाती है
सोच सुखी मेरी छाती है।

तू जिसको कर प्यार, वही मैं
अपने में ही आज नही मैं
किसी मूर्ति पर फूल चढ़ा तू, पूजा मेरी हो जाती है
सोच सुखी मेरी छाती है।

~ हरिवंश राय बच्चन

लिंक्स:

 

Check Also

How resilient are the common people. They just carry on, in spite of calamities

साधारण जन – राजीव कृष्ण सक्सेना

I feel amazed at the resilience of the common Indians. We see how they suffer …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *