सूर्य–सा मत छोड़ जाना - निर्मला जोशी

सूर्य–सा मत छोड़ जाना – निर्मला जोशी

A relationship is based upon total trust. Breaking that trust destroys the relationship. Here is a pleading to the love for not breaking the trust. – Rajiv Krishna Saxena

सूर्य–सा मत छोड़ जाना

मैं तुम्हारी बाट जोहूँ
तुम दिशा मत मोड़ जाना

तुम अगर ना साथ दोगे
पूर्ण कैसे छंद होंगे
भावना के ज्वार कैसे
पक्तिंयों में बंद होंगे

वर्णमाला में दुखों की
और कुछ मत जोड़ जाना

देह से हूँ दूर लेकिन
हूँ हृदय के पास भी मैं
नयन में सावन संजोए
गीत भी मधुमास भी मैं

तार में झंकार भर कर
बीन–सा मत तोड़ जाना

पी गई सारा अंधेरा
दीप–सी जलती रही मैं
इस भरे पाषाण युग में
मोम सी गलती रही मैं

प्रात को संध्या बना कर
सूर्य–सा मत छोड़ जाना

~ निर्मला जोशी

लिंक्स:

 

Check Also

Purane patr

पुराने पत्र – रामकुमार चतुर्वेदी ‘चंचल’

These days no one write letters. In past-years, people wrote letters and the receivers preserved …

One comment

  1. Beautiful and heart-touching.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *