A relationship is based upon total trust. Breaking that trust destroys the relationship. Here is a pleading to the love for not breaking the trust. – Rajiv Krishna Saxena
सूर्य–सा मत छोड़ जाना
मैं तुम्हारी बाट जोहूँ
तुम दिशा मत मोड़ जाना
तुम अगर ना साथ दोगे
पूर्ण कैसे छंद होंगे
भावना के ज्वार कैसे
पक्तिंयों में बंद होंगे
वर्णमाला में दुखों की
और कुछ मत जोड़ जाना
देह से हूँ दूर लेकिन
हूँ हृदय के पास भी मैं
नयन में सावन संजोए
गीत भी मधुमास भी मैं
तार में झंकार भर कर
बीन–सा मत तोड़ जाना
पी गई सारा अंधेरा
दीप–सी जलती रही मैं
इस भरे पाषाण युग में
मोम सी गलती रही मैं
प्रात को संध्या बना कर
सूर्य–सा मत छोड़ जाना
~ निर्मला जोशी
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना
Beautiful and heart-touching.