Rajiv K. Saxena Playing Flute

मंत्रमुग्ध करने वाली बांसुरी धुन: ‘तू ही रे, तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूँ’

Flute “Tu Hi Re” Flute Playlist Prof Rajiv K. Saxena!

तू ही रे, तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूँ

  • चित्रपट / Film: बाॅम्बे (Bombay)
  • संगीतकार / Music Director: ए. आर. रहमान-(A. R. Rahman)
  • गीतकार / Lyricist: Mehboob
  • गायक / Singer(s): Hariharan, Kavita Krishnamurthy

तू ही रे, तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूं
आजा रे, आजा रे, यूं ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे, जान रे, इन सांसों में बस जा तू
चाँद रे, चाँद रे, आजा दिल की ज़मीन पे तू

चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर, धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे, तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूं
आजा रे, आजा रे, यूं ही तड़पा ना तू मुझको

इन सांसों का देखो तुम पागलपन के
आये नहीं इन्हें चैन
मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी
अपने बिछा दूं ये नैन
इन ऊँचे पहाड़ों से जां दे दूंगा मैं
गर तूम ना आई कहीं
तुम उधर जान उम्मीद मेरी जो तोड़ो
इधर ये जहाँ छोड़ू मैं
मौत और, जिन्दगी, तेरे हाथों में दे दिया रे

आई रे, आई रे, ले मैं आई हूँ तेरे लिये
तोड़ा रे, तोड़ा रे, हर बँधन को प्यार के लिये
जान रे, जान रे, आजा तुझमें समा जाऊं मैं
दिल रे दिल रे, तेरी सांसों में बस जाऊं मैं

चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर, धरती से मिला दे मुझको
तू ही रे, तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूं
आजा रे, आजा रे, यूं ही तड़पा ना तू मुझको

आ …

सौ बार बुलाए मैं सौ बार आऊं,
इक बार जो दिल दिया
इक आँख रोये तो दूजी बोलो,
सोयेगी कैसे भला,
इन प्यार की राहों में पत्थर हैं कितने
उन सब को ही पार किया
इक नदी हूँ मैं चाहत भरी आज मिलने
सागर को आई यहाँ
सजना, सजना, आज आँसू भी मीठे लगे

तू ही रे, तू ही रे तेरे बिना मैं कैसे जियूं
आजा रे, आजा रे, यूं ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे, जान रे, इन सासों में बस जा तू
चाँद रे, चाँद रे, आजा दिल की ज़मीन पे तू

पल पल पल पल वक्त तो बीता जाये रे
ज़रा बोल ज़रा बोल वक़्त से के वो थम जाये रे
आई रे, आई रे, ले मैं आई हूँ तेरे लिये
जान रे, जान रे, आजा तुझमें समा जाऊं मैं

लिंक्स:

Check Also

Prof. Rajiv K. Saxena: Talk 3

Prof. Rajiv K. Saxena: Talk 3

Talk 3: Development of modern Science and where is the humanity headed. The third talk …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *