दादी वाला गाँव – इंदिरा गौड़

A little kid remembers his visit to the village of his grandmother and the fun he had. Rajiv Krishna Saxena

दादी वाला गाँव

पापा याद बहुत आता है
मुझको दादी वाला गाँव,
दिन दिन भर घूमना खेत में
वह भी बिल्कुल नंगे पाँव।

मम्मी थीं बीमार इसी से
पिछले साल नहीं जा पाए,
आमों का मौसम था फिर भी
छककर आम नहीं खा पाए।

वहाँ न कोई रोक टोक है
दिन भर खेलो मौज मनाओ,
चाहे किसी खेत में घुसकर
गन्ने चूसो भुट्टे खाओ।

भरी धूप में भी देता है
बूढ़ा बरगद ठंडी छाँव,
जिस पर बैठी करतीं चिड़ियाँ
चूँचूँ कौए करते काँव।

~ इंदिरा गौड़

लिंक्स:

 

Check Also

Ruke na tu

रुके न तू – हरिवंश राय बच्चन

Here is an exhortation from Harivansh Rai Bachchan to leave inaction and to work with …

One comment

  1. this is true

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *