पन्ना दाई - सत्य नारायण गोयंका

पन्ना दाई – सत्य नारायण गोयंका

Sacrificing one’s own life for a cause is called a supreme sacrifice. Yet there is even a bigger sacrifice. When Maharaja Sangram Singh (popularly known as Rana Sanga) of Chittor died (1527 AD), his son Uday Singh was a little baby. Rana Sanga had appointed Banveer to be the regent who would be a guardian of the little prince till he grew up and took over the reign of the kingdom. Banveer however had a different idea. He planned to kill the baby prince so that he could himself be the king forever. Panna Dai (nanny) use to take care of the little prince. When she came to know that Banveer was coming to kill the would-be king, she did something that defies all human instincts. She sent the baby prince to safety and replaced him with her own little baby. Banveer beheaded Panna’s son, but the little prince remained unharmed. Read this story of unprecedented sacrifice in words of Satya Narayan Goyenka – Rajiv Krishna Saxena

पन्ना दाई

चल पड़ा दुष्ट बनवीर क्रूर, जैसे कलयुग का कंस चला
राणा सांगा के, कुम्भा के, कुल को करने निर्वश चला

उस ओर महल में पन्ना के कानों में ऐसी भनक पड़ी
वह भीत मृगी सी सिहर उठी, क्या करे नहीं कुछ समझ पड़ी

तत्क्षण मन में संकल्प उठा, बिजली चमकी काले घन पर
स्वामी के हित में बलि दूंगी, अपने प्राणों से भी बढ़ कर

धन्ना नाई की कुंडी में, झटपट राणा को सुला दिया
ऊपर झूठे पत्तल रख कर, यों छिपा महल से पार किया

फिर अपने नन्हें­मुन्ने को, झट गुदड़ी में से उठा लिया
राजसी वसन­भूषण पहना, फौरन पलंग पर लिटा दिया

इतने में ही सुन पड़ी गरज, है उदय कहां, युवराज कहां
शोणित प्यासी तलवार लिये, देखा कातिल था खड़ा वहां

पन्ना सहमी, दिल झिझक उठा, फिर मन को कर पत्थर कठोर
सोया प्राणों­का­प्राण जहां, दिखला दी उंगली उसी ओर

छिन में बिजली­सी कड़क उठी, जालिम की ऊंची खड्ग उठी
मां­मां मां­मां की चीख उठी, नन्हीं सी काया तड़प उठी

शोणित से सनी सिसक निकली, लोहू पी नागन शांत हुई
इक नन्हा जीवन­दीप बुझा, इक गाथा करुण दुखांत हुई

जबसे धरती पर मां जनमी, जब से मां ने बेटे जनमे
ऐसी मिसाल कुर्बानी की, देखी न गई जन­जीवन में

तू पुण्यमयी, तू धर्ममयी, तू त्याग­तपस्या की देवी
धरती के सब हीरे­पन्ने, तुझ पर वारें पन्ना देवी

तू भारत की सच्ची नारी, बलिदान चढ़ाना सिखा गयी
तू स्वामिधर्म पर, देशधर्म पर, हृदय लुटाना सिखा गयी

~ सत्य नारायण गोयंका

लिंक्स:

 

Check Also

त्यौहार का दिन आज ही होगा – बालकृष्ण राव

Go ahead and do it, if you feel a strong motivation arising some where deep …

2 comments

  1. परमवीर भारतीय

    पन्ना धाई के अद्वितीय राष्ट्रभक्ति के बलिदान को कोटिशः कोटिशः नमन
    निःशब्द
    जय जननी

  2. परमवीर भारतीय

    सत्य नारायण गोयंका जी को कोटि कोटि साधुवाद
    अति अति अति सुंदर प्रेरक रचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *