Postal stamp in memory of Dushyant Kumar the well known Hindi poet
Dhushyant Kumar was a highly admired Hindi poet. Indian Government released a postel stamp in his memory

हो गई है पीर पर्वत सी – दुष्यंत कुमार

Frustrations in life keep accumulating. We all feel that system should change but are not sure how. Here is a popular poem of Dushyant Kumar Ji on this theme. – Rajiv Krishna Saxena

हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चहिए

हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चहिए‚
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिये।

आज यह दीवार‚ परदों की तरह हिलने लगी‚
शर्त लेकिन थी कि यह बुनियाद हिलनी चाहिए।

हर सड़क पर‚ हर गली में‚ हर नगर‚ हर गांव में‚
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं‚
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही‚
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए।

~ दुष्यंत कुमार

लिंक्स:

 

 

Check Also

जाने क्या हुआ कि दिन काला सा पड़ गया

जाने क्या हुआ – ओम प्रभाकर

Human interactions are most complex. Events some times take life of their own. People just …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *