वीर सिपाही – श्याम नारायण पाण्डेय

Here is another excerpt from “Haldighaati” the great Veer-Ras Maha-kavya penned by Shyam Narayan Pandey. Here is a description of a soldier fighting for the Motherland. Rajiv Krishna Saxena

वीर सिपाही

भारत-जननी का मान किया,
बलिवेदी पर बलिदान किया
अपना पूरा अरमान किया,
अपने को भी कुर्बान किया

रक्खी गर्दन तलवारों पर
थे कूद पड़े अंगारों पर,
उर ताने शर-बौछारों पर
धाये बरछी की धारों पर

झनझन करते हथियारों में
अरि-नागों की फुफकारों में
जंगीगंज-प्रबल कतारों में
घुस गये स्वर्ग के द्वारों में

उनमें कुछ ऐसी आन रही,
कुछ पुश्तैनी यह बान रही
मेवाड़-देश के लिए सदा
वीरों की सस्ती जान रही

कहते थे भला आने दो
चिल्ले पर तीर चढाने दो
आग को पैर बढ़ाने दो
रन में घोड़ा दौड़ाने दो

देखो फिर कुंतल बालों की,
कुछ करामात करवालों की
इस वीर-प्रसवनी अवनी के
छोटे से छोटे बालों की

बसने तक को है ग्राम नहीं,
जंगल में रहते धाम नहीं
पर भीषण यही प्रतिज्ञा है,
अरि कर सकते आराम नहीं

हम माता के गन गायेंगे
बलि जन्म-भूमि पर जायेंगे
अपना झंडा फहराएंगे
हम हाहाकार मचायेंगे

∼ श्याम नारायण पाण्डेय

लिंक्स:

 

 

Check Also

A message form the motherland for those who left the country

रे प्रवासी जाग – रामधारी सिंह दिनकर

There is always nostalgia about the country we left long ago. Even as we wade …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *