Love poem of a science student
घनत्व के महत्व में, गुरुत्व के प्रभुत्व में, हर एक मूल तत्व में, तू ही सदा बसी मिली।

विज्ञान विद्यार्थी का प्रेम गीत – धर्मेंद्र कुमार सिंह

How would a student of science express his love? Here is a lovely poem by Dharmendra Kumar Singh. Rajiv Krishna Saxena

विज्ञान विद्यार्थी का प्रेम गीत

अवकलन समाकलन
फलन हो या चलन­कलन
हरेक ही समीकरण
के हल में तू ही आ मिली।

घुली थी अम्ल क्षार में
विलायकों के जार में
हर इक लवण के सार में
तू ही सदा घुली मिली।

घनत्व के महत्व में
गुरुत्व के प्रभुत्व में
हर एक मूल तत्व में
तू ही सदा बसी मिली।

थी ताप में थी भाप में
थी व्यास में थी चाप में
हो तौल में कि माप मे
सदा तू ही मुझे मिली।

तुझे ही मैनें था पढ़ा
तेरे सहारे ही बढ़ा
हूं आज भी वहीं खड़ा
जहां मुझे थी तू मिली।

∼ धर्मेंद्र कुमार सिंह

लिंक्स:

 

Check Also

जाने क्या हुआ कि दिन काला सा पड़ गया

जाने क्या हुआ – ओम प्रभाकर

Human interactions are most complex. Events some times take life of their own. People just …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *